भोजपुर में सड़क हादसा, असंतुलित होकर पलटी पिकअप वैन, नौ जख्मी, दो की हालत गंभीर
कोईलवर के मटुकपुर निवासी रामता रमन के पुत्र अमर की शादी में डीजे बैंड पार्टी मटुकपुर से बिहटा के कटेसर जा रही थी. इसी दौरान कुल्हड़िया के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार नौ लोग जख्मी हो गये
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/accident1-1024x576.jpeg)
भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित होकर बैंड पार्टी सदस्यों से भरी गाड़ी पलट गयी, जिससे गाड़ी पर सवार नौ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इनमें ज्यादातर बैंड पार्टी के सदस्य थे. किसी तरह वहां दौड़ कर पहुंची पब्लिक ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाली, जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल कायम था.
बरात में शामिल होने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि बरात में शामिल होने के लिए बैंड पार्टी के सदस्य जा रहे थे. जो लोग जख्मी हैं उनमें रवि कुमार जो ड्राइवर है, उपेंद्र कुमार (मटुकपुर), रामचंद्र राम (मनी छपरा), संटू (मटुकपुर), गणेश (मनीछपरा), धर्मेंद्र शर्मा (शालिग्राम सिंह का टोला), प्रमोद कुमार (गुलाब छपरा) बड़हरा के रहनेवाले हैं. वहीं, रानी कुमारी डांसर (ओड़िशा) की रहनेवाली जो घायल हो गयी है. रवि कुमार व रामचंद्र राम जो गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों को कोईलवर अस्पताल में इलाज कर बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया.
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
जानकारी के अनुसार कोईलवर के मटुकपुर निवासी रामता रमन के पुत्र अमर की शादी में डीजे बैंड पार्टी मटुकपुर से बिहटा के कटेसर जा रही थी. इसी दौरान कुल्हड़िया के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस व मटियारा निवासी प्रिंस कुमार के द्वारा कोईलवर पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रेफर कर दिया गया.
Also Read: IIT पटना में 17 मार्च से होगा अन्वेषा उत्सव, मस्ती, हंसी और बॉलीवुड नाइट से भरा रहेगा कार्यक्रम
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी सूचना
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच घायलों को किसी तरह बाहर निकाल और एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद घंटों तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. हालांकि घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि अन्य मामूली रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है.