Patna: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएएसी की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पहुंचे फेमस टीचर रहमान सर धरना स्थल पर ही बेहोश हो गए हैं. हालांकि छात्रों की सजगता से किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई है. वहीं, खान ग्लोबल कोचिंग के संचालक खान सर आज फिर छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-27-at-4.34.15-PM.mp4

परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी

राजधानी पटना में बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली हुई है तो पूरी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित किया जाए. जिससे सभी को बराबरी का मौका मिल सके. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

खान सर की फाइल फोटो

मौके से रवाना हुए खान सर

BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने शुक्रवार को मशहूर टीचर खान सर पहुंचे. लेकिन छात्र उस वक्त नाराज हो गए जब खान सर वहां से निकल गए. छात्रों का कहना है कि हम लोग जुटने वाले थे. लेकिन वो बीच में ही छोड़ के भाग गए.

इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज तो भड़का लालू परिवार, रोहिणी बोली- हर जुल्म का जवाब मिलेगा