राज्यसभा चुनाव : 19.21 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रेमचंद गुप्ता, उनसे भी ज्यादा दौलतमंद हैं उनकी पत्नी सरला गुप्ता

राजद के राज्यसभा के लिए घोषित उम्मीदवार प्रेमचंद गुप्ता के पास कुल 19.21 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वे मूल रूप से दिल्ली निवासी हैं. हालांकि, उनसे ज्यादा उनकी पत्नी सरला गुप्ता अधिक दौलतमंद हैं.

By Pritish Sahay | March 13, 2020 7:13 AM
an image

मोटर व्हीकल- इनके पास नहीं हैं.

देनदारी या कर्ज– 50 लाख एवं एडवांस 75 हजार.

बांड,डिबेंचर और दूसरे इन्वेस्टमेंट – 24,99,800 रुपये.

उनकी पत्नी के पास 97 लाख से अधिक के बांड एवं डिबेंचर आदि में निवेश है.

– एनएसएस,पोस्टल सेविंग और इंस्योरेंस आदि- 2 लाख.

– बैंक एकाउंट में 2.51 लाख से अधिक.

– एफडीआर – 41.86 लाख.

-पीपीएफ — 16.17 लाख.

– अचल संपत्ति की वर्तमान बाजार मूल्य पर कीमत– 17,82,50,000 रुपये.

– कृषि योग्य भूमि का बाजार मूल्य- 33 लाख.

– गैर कृषि भूमि– 50 हजार रुपये.

व्यावसायिक भवन– नहीं है.

खुद के लिए खरीदी गयी अचल संपत्ति- 9,84,000.

डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉस्ट — 19,81,070.

सरकारी देनदारी या लोन- तीन लाख रुपये.

इन पर चल रहे हैं केस–

– इडी ने 2018 में प्रकरण दर्ज किया है. यह मामला नयी दिल्ली में इन्फोर्समेंट डाइरेक्टरेट में दर्ज है.

– सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट नयी दिल्ली में प्रकरण दर्ज है.

– इसी तरह एक अन्य केस मनी लाॅन्ड्रिंग में भी दर्ज है.

Exit mobile version