मोटर व्हीकल- इनके पास नहीं हैं.

देनदारी या कर्ज– 50 लाख एवं एडवांस 75 हजार.

बांड,डिबेंचर और दूसरे इन्वेस्टमेंट – 24,99,800 रुपये.

उनकी पत्नी के पास 97 लाख से अधिक के बांड एवं डिबेंचर आदि में निवेश है.

– एनएसएस,पोस्टल सेविंग और इंस्योरेंस आदि- 2 लाख.

– बैंक एकाउंट में 2.51 लाख से अधिक.

– एफडीआर – 41.86 लाख.

-पीपीएफ — 16.17 लाख.

– अचल संपत्ति की वर्तमान बाजार मूल्य पर कीमत– 17,82,50,000 रुपये.

– कृषि योग्य भूमि का बाजार मूल्य- 33 लाख.

– गैर कृषि भूमि– 50 हजार रुपये.

व्यावसायिक भवन– नहीं है.

खुद के लिए खरीदी गयी अचल संपत्ति- 9,84,000.

डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉस्ट — 19,81,070.

सरकारी देनदारी या लोन- तीन लाख रुपये.

इन पर चल रहे हैं केस–

– इडी ने 2018 में प्रकरण दर्ज किया है. यह मामला नयी दिल्ली में इन्फोर्समेंट डाइरेक्टरेट में दर्ज है.

– सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट नयी दिल्ली में प्रकरण दर्ज है.

– इसी तरह एक अन्य केस मनी लाॅन्ड्रिंग में भी दर्ज है.