Rajya Sabha Election 2024 राज्सभा सदस्यो के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शरू होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों मे बिहार के कई हस्तियों की चर्चा शुरूहो गयी है. इस बार जदयू के दो सांसदो बशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे मे राजनीतिक गलियारो मे इनके अलावा कई अन्य नाम की भी चर्चा है. इसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और राज्य सरकार के एक पूर्व मंत्री बताये जाते हैं.

Also Read: Rajya Sabha Election: RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लगेगी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर

इसके साथ ही दरभंगा के एक कद्दावर नेता के नाम की भी चर्चा है. हालांकि पिछली बार 2022 मे जदयू की झोली मे एक सीट आयी थी. उस बार भी कई नाम चर्चा में थे, लेकिन पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए झारखंड के खीरू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. ऐसे मे इस बार भी जदयू सूत्रों के अनुसार राज्यसभा उम्मीदवार के नाम चौकानेवाले हो सकते है.

राजद की एक सीट मुस्लिम नेता के लिए पक्की

राज्यसभा के लिए राजद ने अपने कोटे की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम अब तक उजागर नही किये है. राजद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगने से पार्टी मे सियासी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. दरअसल अभी तक यह माना जा रहा है कि दो मे एक सीट पर मनोज कुमार झा को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जा सकता है. दूसरी सीट पर यह तय है कि कोई मुस्लिम ही होगा. सियासी जानकारो के मुताबिक राज्यसभा की राजद कोटे की दूसरी सीट पर चल रहे दो नामो मे मौजूदा राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम और मुंबई के बाबा सिद्दीकी है. सूत्र बताते हैं कि राजद का एक धड़ा ऐसा भी है जो दिवंगत सांसद शहाबुददीन की पत्नी हेना शहाब को राज्यसभा भेजना चाहता है. इसके पीछे इन लोगो का तर्क है कि हिना साहेब के जरिये मुस्लिम मतदाताओ को आकर्षित किया जा सकता है.

भाजपा की केंद्रीय कमेटी तय करेगी दो नाम

भाजपा को इस बार बिहार से राज्यसभा की दो सीटे हासिल होगी. सूत्र बताते है कि प्रदेश कोर कमेटी ने यहां से संभावित नामों की सूची केद्रीय कमेटी को उपलब्ध करा दी है. दो से तीन दिनों के भीतर केद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक मे दो नामो पर मुहर लगायी जायेगी. पार्ट मे संभावित उम्मीदवारों मे मौजूदा सांसद सुशील कुमार मोदी के अलावा कई नाम चर्चा मे है.

छह सीटो पर पहले दिन एक भी नही हुआ नामांकन

बिहार कोटे से राज्यसभा की रिक्त होनेवाली छह सीटों पर नामांकन का काम गुरूवार से आरंभ हो गया. नामांकन के पहले दिन निर्वाची पदाधिकारी सुबह के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर इंतजार करते रहे. विधानसभा सचिव को राज्यसभा निर्वाचन का आरओ बनाया गया है. विधानसभा के कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल भी करना है. पहले दिन किसी भी दल या प्रत्याशी द्वारा न तो नामांकन पत्र का दस्तावेज खरीदा गया और नही नामांकन पत्र दाखिल किया गया. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गयी है. राज्यसभा मे बिहार कोटे की रिक्त होनेवाली छह सीटो के लिए 27 फरवरी को मतदान कराया जाना है.