Bihar Weather बिहार मे चार मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. इस अवधि के दौरान विशेष कर पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थनों मे हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को पश्चिम और मध्य बिहार के एक या दो स्थनों पर मेघ गर्जन के साथ व्रजपात होने का भी पूर्वानुमान है. पटना सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को बारिश हो सकती है. इधर, शनिवार की रात कई इलाको मे बारिश हुई. वही, रविवार को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों के एक-दो स्थनों मे मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्य अफगानिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस दौरान राज्य के दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण मध्य भागो के एक या दो स्थनो में सतही हवा की गति 30-40 किलो मीटर घंटे रहने की भी संभावना है. देखिए वीडियो…