Bihar News: तीन साल से जिस महिला की हत्या का चल रहा केस, पुलिस को मिली जीवित

Bihar News: पूर्णिया जिले के अमौर थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया था. उसको पुलिस ने जीवित बरामद किया है.

By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 11:14 AM
an image

Bihar News: पूर्णिया जिले के अमौर थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जिस महिला का अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप लगाकर केस किया गया था, उस महिला को जीवित अवस्था में अमौर पुलिस ने उसके मायके से बरामद किया है. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त मृत घोषित महिला को कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने सशस्त्र पुलिस के साथ गुप्त सूचना पर महिला के मायके में छापेमारी कर जिंदा बरामद किया है.

पिता ने दामाद पर लगाया था हत्या का आरोप

बता दें कि मो. फारूक अंसारी के आवेदन के आधार पर अमौर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसमें दामाद मो. मसीक साकिन बसतपूर, थाना अमौर सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उक्त अभियुक्तों पर अपनी बेटी रूकसाना खातून का अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया था.

Also Read: बिहार में हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा, सूटकेस में छिपाकर रखते थे अवैध पिस्टल

पुलिस ने महिला को किया सकुशल बरामद

इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया मृत घोषित महिला रूकसाना खातून के जीवित बरामद होने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला को सकुशल जीवित बरामद करने के बाद महिला पुलिस की उपस्थिति में उसकी मेडिकल जांच करायी गयी है. 164 का बयान कलमबंद कराने के लिए उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है व न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version