तीन दिनों से लापता युवक का आया हाथ बंधा वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

जलालगढ़ थानाक्षेत्र से 24 वर्षीय युवक तीन दिनों से लापता है. युवक के पिता ने सोमवार को जलालगढ़ थाना में आवेदन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:48 PM
an image

जलालगढ़. जलालगढ़ थानाक्षेत्र से 24 वर्षीय युवक तीन दिनों से लापता है. युवक के पिता ने सोमवार को जलालगढ़ थाना में आवेदन दिया. लापता युवक इमरान आलम थानाक्षेत्र की डिमिया पंचायत के वार्ड 11 कमालपुर निवासी है. युवक के पिता ने बताया कि बीते तीन जनवरी के दिन तीन बजे से इमरान घर से लापता है. उसके छोटे पुत्र सादाब के मोबाइल पर किसी दूसरे मोबाइल फोन से एक वाट्सएप वीडियो आया है. इस वीडियो में मेरे लापता पुत्र इमरान के दोनों हाथ बंधे हुए हैं और उसकी आंख में पट्टी लगी है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने अपहरण की आशंका जतायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version