दो स्वास्थ्य केंद्रों को मिला एनक्यूएएस प्रमाणपत्र
स्वास्थ्य संस्थान का मूल्यांकन 11,12 एवं 13 दिसंबर 2024 को किया गया था
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-04T15-08-52-1024x481.jpeg)
प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. बिहार के तीन स्वास्थ्य केंद्रों में से पूर्णिया प्रखंड के एपीएचसी महेंद्रपुर एवं एसएचसी दिवानगंज को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिला है. पूर्णिया के दोनों स्वास्थ्य संस्थान का मूल्यांकन 11,12 एवं 13 दिसंबर 2024 को किया गया था मूल्यांकन के बाद मिले ग्रेड के तहत बिहार के तीन संस्थान का चयन हुआ. डिमिया छतरजान पंचायत के अंगद मंडल ने बताया कि पंचायत भवन परिसर में अवस्थित एसएचसी दिवानगंज को पंचायत के द्वारा विकासात्मक योजनाओं की राशि आवंटित कर कई व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने भी काफी मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचाया. पूर्णिया पूर्व पीएचसी के प्रबंधक वैभव कुमार ने बताया कि पीएचसी के तहत दोनो संस्थान को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिला है. दोनो संस्थान में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से ही इस मुकाम पर पहुंचा गया है. फोटो. 4 पूर्णिया 31 स्वास्थ्य केंद्र महेंद्रपुर एवं दिवानगंज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है