लोहापुल चौक पर धू-धूकर जल गया ट्रक

मरंगा थानांतर्गत

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:56 PM
an image

प्रतिनिधि हरदा. मरंगा थानांतर्गत एनएच 31 लोहापुल चौक पर सरिया लदा एक बारह चक्के के ट्रकर एनएल 01 जी 9055 में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गयी. ट्रक ड्राइवर लखन यादव ने बताया कि ट्रक का अगला एक्सल पत्ती टूट गया जिससे ट्रक में आग लगी. ग्रामीणों ने डॉयल 112 के विनोद कुमार मेहता को सूचना दी. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, एसआई मनीष कुमार, सनोज कुमार,अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे. अग्निशमन के अधिकारी राय विमल विद्रोह सहित दो दमकल दस्ता ने घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों में राजकुमार, विनोद, ब्रजेश, फूलचंद, मुकेश, अशोक, देवी कुमारी, ऋतु कुमारी, कोमल कुमारी आदि शामिल थे. फोटो. 31 पूर्णिया 5- ट्रक में लगी आग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version