बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उबला पूर्णियावासियों का गुस्सा

बांग्लादेश सुनो पुकार हिन्दू समाज का करो सत्कार

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:12 PM

बुलंद की आवाज : बांग्लादेश सुनो पुकार हिन्दू समाज का करो सत्कार

सड़क पर उतरा सकल हिन्दू समाज, धरना-प्रदर्शन कर लगाए नारे

मुखर रूप से उठायी हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

पूर्णिया. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाईयों पर हो रहे हमलों के खिलाफ पूर्णिया के लोगों का आक्रोश उबाल खाने लगा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर वहां के चरमपंथियों द्वारा लगातार अत्याचार, हमले, हत्या, लूट, आगजनी, दुष्कर्म, मठ-मंदिर विध्वंस, सम्पत्ति पर कब्जा, मानवाधिकार हनन के विरोध में पूर्णिया के लोग बांग्लादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क पर उतर आए और धरना दिया और बाद में एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

बांग्लादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिन्दू समाज, साधु-संत, सभी हिन्दूवादी संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं एवं महिला-पुरुष गोलबंद हो गये और गुरुवार को आरएनसाव चौक पर धरना पर बैठ गये. धरना व प्रदर्शन में शामिल तमाम लोगों ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लिए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हिन्दू इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की. इस दौरान बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले बंद करने, मठ-मंदिरों का विध्वंस बंद करने, हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करने आदि गगनभेदी नारे लगाये गये.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा मांगों का ज्ञापन

डीएम को ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में संयोजक पवन कुमार पोद्दार, सह संयोजक श्याम तापड़िया, विरेन्द्र कुमार मेहता, दीपक मंडल एवं प्रफुल्ल रंजन वर्मा शामिल थे. धरना में मुख्य रूप से विधायक विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि, किशोर जयसवाल, श्याम तापड़िया, प्रमोद पाण्डेय, राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, डॉ. हरिनंदन राय, डॉ संजीव कुमार, रामलाल जी, सोनाली चक्रवर्ती, राजेश यादव, संजय पोद्दार, शंकर कुशवाहा, तिवारी बाबा, राणा प्रताप सिंह, मुकेश कुमार चौधरी, भोला साह, संतोष सिन्हा, अमृत भारत, शिवशंकर तिवारी, शशिशेखर, अरूण राय सिंह पुलक, राजेश रंजन, सरिता राय, मीनाक्षी सिन्हा, नूतन गुप्ता, अनिता कुमारी, गुंजा बेंगानी, विरेन्द्र कुमार, दीपक मंडल आदि शामिल रहे.

धरना में इनकी रही प्रमुख भागीदारी

नितिश निक्कु, अभ्यम लाल, मुकेश कुमार, संतोष सिन्हा, बबलू सहाय, संजय पोद्दार, विनीत भदोरिया, विजय शंकर, आदित्य केजरीवाल, मृणाल अमित, अमित कुमार साह, सोनू सिंह, आशिष गोस्वामी, निलाभ रंजन झा, रंजन कुणाल, आदित्य केजरीवाल, आशीष गोस्वामी, सोनू कुमार, रीज्जू अमित बाबा, निखिल कुमार, नीतीश पासवान, प्रवीण चौरसिया, नितिश वर्णवाल, दिलीप कुमार दीपक, मनोज हार्दिक, मृत्युंजय महान, मधु भारती, अमित मिश्रा, मनतोष कुमार झा, अम्बरीष झा, शालिनी कुमारी, कर्ण कुमार, गौरव कुमार, सुनिल झा, रवि परासर, मुरारी सिंह, विनय राय ने भागीदारी निभायी.

————————–

विधायक विजय खेमका ने भरी हुंकार

पूर्णिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विधायक विजय खेमका ने हुंकार भरी और कहा कि भारत ने बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने का काम किया था. लेकिन आज वहां हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार को अगाह करते हुए कहा कि इस अत्याचार को लेकर भारत के हिन्दू चुप नहीं बैठेंगे. अत्याचार को अब हिंदुस्तान व बिहारवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से भारत का पुराना रिश्ता रहा है. भारत की सीमा से घिरा हुआ बांग्लादेश है. लेकिन वह हिन्दू को प्रताड़ित करता है तो कोई भी हिंदुस्तानवासी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बांग्लादेश अत्याचार बंद करे अन्यथा 12 घंटे में वह ध्वस्त हो जाएगा. ——————-

बांग्लादेश के खिलाफ एकजुटता दिखाएं : कृष्ण कुमार

पूर्णिया. बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने सकल हिन्दू समाज से बांग्लादेश के खिलाफ एकजुटता की अपील की और चेतावनी देते हुए कहा कि अब यहां का हिन्दू जग उठा है. हम यहां से कुछ करेगें और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार का जवाब देगें. उन्होंने राष्ट्रपति से इन घटनाओं को अपने संज्ञान में लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और अविलम्ब हिंदुओं पर उत्पीड़न व अत्याचार बंद कराने तथा मठ-मंदिरों को सुरक्षा प्रदान कराने के साथ हिन्दू संत की रिहाई की मांग की है. धरना को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ऋषि ने बांग्लादेश की सरकार को अगाह किया है कि वह भारत और हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार शीघ्र बंद करे.

फोटो. 5 पूर्णिया 9-धरना प्रदर्शन में शामिल विधायक एवं अन्य.

10- धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने भरी हुंकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version