सीएनजी की समस्या को लेकर टेंपो चालक संघ ने सौंपा ज्ञापन

सीएनजी की समस्या को लेकर बिहार स्टेट ऑटो और टोटो चालक संघ का एक शिष्टमंडल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:56 PM

पूर्णिया. सीएनजी की समस्या को लेकर बिहार स्टेट ऑटो और टोटो चालक संघ का एक शिष्टमंडल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पूर्णिया में चार जगहों पर कसबा, बरसौनी, हरदा और के नगर में सीएनजी गैस आपूर्ति प्लांट खोलने की स्वीकृति दी थी. बरसौनी ऑनलाइन सीएनजी पंप चालू होने के बाद सीएनजी पंप को पुनः बंद कर दिया गया है. इस कारण गैस के लिए चालकों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. कसबा पेट्रोल पंप गैस आपूर्ति केंद्र में मुंगेर से सीएनजी की आपूर्ति होने से दो दिन का समय लग जाता है. नतीजतन टेंपो चालकों को सीएनजी के लिए दो-दो दिन लाइन में गाड़ी लगाकर बैठना पड़ता है. पूर्णिया में दस अतिरिक्त सीएनजी गैस आपूर्ति केंद्र अनिवार्य है ताकि किल्लत न हो. संघ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूर्णिया को कम से कम दस और अतिरिक्त सीएनजी आपूर्ति केंद्र खुलवाने की व्यवस्था की जाये. शिष्टमंडल में जिला ऑटो संगठन पूर्णिया के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर उर्फ लड्डू, महासचिव संतोष कुमार, सचिव बंटी रजक उर्फ बंटी, संयुक्त सचिव विजय कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष आफताब आलम, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version