जनता दरबार में एसडीएम ने की भूविवाद की सुनवाई
जनता दरबार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार मौजूद थे
प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में बुधवार को जनता दरबार आयोजित किया गया.जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार मौजूद थे. जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधित बनमनखी थाना से 2, सरसी थाना से 3 तथा जानकीनगर थाना से एक मामले आए. अनुमंडल पदाधिकारी ने भूमि विवाद के 6 मामले की सुनवाई की . अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि अनुमंडल वेश्म में जनता दरबार में भूमि विवाद सबंधित कुल 6 मामले आए थे. सभी मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें चार ऐसे मामले थे जिसमें पुनः नोटिस भेजा जाएगा. फोटो परिचय:- 26 पूर्णिया 17 – सुनवाई करते अनुमंडल पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है