हॉकर के घर का रास्ता किया बंद
थानाक्षेत्र के बनभाग पश्चिम टोला में
केनगर. थानाक्षेत्र के बनभाग पश्चिम टोला में अखवार विक्रेता के साथ मारपीट कर घायल करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पर आक्रोशित पड़ोसी ने टाट लगा कर पीड़ित के घर जाने का रास्ता बंद कर दिया. आवेदक नौशाद आलम पिता मो आलम ने पड़ोसी मो मुंतजिम समेत छह लोगों पर चार दिसंबर के दिन के 10 बजे मारपीट कर जख्मी करते हुए एक बोरी सीमेंट छिनने का आरोप पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगाया है. इसके बाद बीते चार दिसंबर की दोपहर को सड़क पर टाट लगा कर आवेदक नौशाद के आवागमन का रास्ता बाधित कर दिया. इस मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता बताया कि एक पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार एफआईआर दर्ज कर एक अभियुक्त मो कुद्दूस साकिन बनभाग वार्ड नंबर 01 को कांड संख्या317/24 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला जमीन से संबंधित है. उसी जमीन को लेकर पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है और टाइटल सूट सहित अन्य कई मुकदमा जिला न्यायालय में लंबित चल रहा है. फोटो. 6 पूर्णिया 14- विवादित स्थल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है