Purnia news : टोटो चोरी में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भवानीपुर थानाक्षेत्र के वार्ड एक से बीते 17 नवंबर की देर रात्रि दरवाजे से टोटो बीआर 11 ईआर 4737 चोरी होने का मामला भवानीपुर निवासी अमन कुमार ठाकुर ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:36 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के वार्ड एक से बीते 17 नवंबर की देर रात्रि दरवाजे से टोटो बीआर 11 ईआर 4737 चोरी होने का मामला भवानीपुर निवासी अमन कुमार ठाकुर ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने भवानीपुर थाना कांड संख्या 237 /24 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेवारी अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल को दी. दो-तीन दिन के बाद काझा कोठी के पूर्व मुखिया द्वारा पता चला कि कामाख्या स्थान पर एक चोरी का टोटो लावारिस हालत में खड़ा है. उसमें बैटरी एवं अन्य सामान गायब थे. कांड के अनुसंधान कर्ता अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल ने नामजद अभियुक्त बबलू साह शिवनगर भवानीपुर एवं सचिन महतो नगर पंचायत भवानीपुर बेलदारी टोला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version