Purnia news : मछली विक्रेताओं की बैठक में योजनाओं पर चर्चा
धमदाहा प्रखंड स्थित जल जीविका के एग्रो-इकोलॉजिकल सेंटर के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को मछली विक्रेताओं की बैठक की गयी
धमदाहा. धमदाहा प्रखंड स्थित जल जीविका के एग्रो-इकोलॉजिकल सेंटर के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को मछली विक्रेताओं की बैठक की गयी. इस बैठक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक धमदाहा शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पूर्णिया क्षेत्रीय कार्यालय के क्रेडिट प्रबंधक केतन कुमार झा उपस्थित रहे. बैठक के मुख्य विषय मुद्रा लोन योजना, कोल्ड चेन स्टोरेज की आपूर्ति और विक्रेताओं की समस्याएं तथा मछली मित्र चैटबोट पर चर्चा की गई. बैठक को सफल बनाने में सुजीत कुमार झा, राजन कुमार झा, अंजना, रविश, अविनाश, राकेश कुमार, सुप्रभात ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. साथ ही एइडीपी के छात्रों गोलू, प्रीतम और हर्ष ने भी सहयोग किया. विशेष रूप से जलजीविका के सीईओ और संस्थापक नीलकंठ मिश्रा के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है