पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज
पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2021-25 के छह छात्र-छात्राओं का चयन इकोस्पेस कंपनी में किया गया है. इकोस्पेस कंपनी असैनिक विभाग की कोर कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन फील्ड में काम करती है. चयनित सभी छात्रों को सालाना 3.5 लाख का पैकेज दिया जायेगा. संस्थान के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है. वही संस्थान के टीपीओ प्रो सौरभ कुमार ने बताया कि असैनिक विभाग के कुल 6 छात्र-छात्राओं का चयन लिखित टेस्ट एवं इन्टरव्यू के बाद किया गया है.सभी छात्र छात्राएं जॉब मिलने से काफी उत्साहित हैं.भविष्य में अभी और भी कंपनी प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आयेगी और इससे काफी छात्र छात्राओं को नौकरी मिलेगी. पिछले सत्र के छात्रों का भी संस्थान से अच्छा प्लेसमेंट हुआ था. संस्थान के असिस्टेंट टीपीओ प्रो. अमित मधुकर ने भी छात्रों को आगामी आने वाली कंपनी के लिए तैयार होने के लिए कहा है. संस्थान में इस सत्र के छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है