पूर्णिया में कोल्ड डे की नौबत, दिन में छाया अंधेरा
Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले 34 वर्षों में जरूरतमंद लोगों में 280 करोड़ से अधिक रुपया बांट दिया है. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यह खुलासा यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में किया. उनसे जब सवाल किया कि आपने इतना पैसा लाया कहां से? सोर्स ऑफ इनकम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने 90 कट्ठा जमीन बेचकर 5 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. इस पैसे से लोगों की मदद की. बिहार में आई बाढ़ के दौरान मैंने अपनी पत्नी से छुपाकर पूर्णिया में पांच बीघा जमीन बेच दी. इससे मिले 3 करोड़ रुपये से बाढ़ पीड़ितों में खाना बंटवाया.’ पूर्णिया सांसद ने बताया कि वह लोगों की मदद के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें इंसान में भगवान का रूप नजर आता है. इसलिए हमेशा जन सेवा में लगे रहते हैं.
सोर्स ऑफ इनकम के बारे में बताया
पॉडकास्ट में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बताया कि उनको ये सारा पैसा उनके परिवार और दोस्त देते हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसा कहां से आया इस बारे में भी उन्होंने बताते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उनकी बहन ने 80 लाख रुपये की मदद की थी. पप्पू यादव ने बताया कि उनकी बहन के पास उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा कॉलेज है.
पप्पू यादव ने आगे बताया कि वो किसी की इंसान के आंख में आंसू नहीं देख सकते. मदद मांगने वाला कोई भी उनके दरवाजे से खाली हाथ नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से पूर्णिया तक चलने वाले अपने सेवा आश्रम में अगर वो लोगों की मदद नहीं करेंगे, जरूरतमंद को पैसे नहीं बाटेंगे तो मर जाएंगे.
तेजस्वी यादव को बताया एवरेज इंसान
पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव आपको कैसे नेता लगते हैं? क्या वो यादव के सबसे बड़े नेता हैं? दोनों सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव एक एवरेज इंसान हैं और लालू यादव के पुत्र हैं. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ा था. इस सीट से इंडी और एनडीए गठबंधन के बीच भी लड़ाई थी. चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को हराने के लिए यहां तक कह दिया था कि इंडी या एनडीए में से किसी एक को चुनिए. किसी और को नहीं चुनना है. तेजस्वी के बयान का कोई असर इस सीट पर नहीं दिखा और पप्पू यादव ने दोनों गठबंधन के उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीत लिया.
इसे भी पढ़ें: खान सर की कैसी है तबीयत, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट