ठहरिये, मौत को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर का खुला कट आउट बॉक्स
जानलेवा हो सकती है कर्मियों की अनदेखी
अनेक स्थानों खुले पड़े हैं बॉक्स हैं, जानलेवा हो सकती है
कर्मियों की अनदेखी
बेखबर हैं बिजली अधिकारी, सावधानी हटी कि घट सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
पूर्णिया. शहर में विद्युत सप्लाई के लिए जगह जगह लगाए गये ट्रान्सफार्मर और उसके कट आउट बॉक्स की अनदेखी कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. हालांकि कई स्थानों पर सुरक्षा मानकों में कमी नजर नहीं आती लेकिन सुरक्षा को लेकर कर्मियों की अनदेखी किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. बताते चलें कि शहर में अनेक स्थानों पर स्थित ट्रांसफार्मर के कट आउट बॉक्स अक्सर खुले ही नजर आते हैं. इसके अलावा कहीं बॉक्स के नहीं रहने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी बॉक्स को व्यवस्थित करने की मांग की है. ट्रांसफर्मर के पास ही दुकानें भी संचालित हो रही है. जहां लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. ट्रांसफार्मर में लगे बॉक्स कहीं-कहीं जमीन को भी छू रही है तो कहीं उन बॉक्स पर जंगलों ने अपना डेरा जमा लिया है. शहर के भीड़ वाले इलाके में खुले सर्किट बाक्स से गंभीर घटना की आशंका बनी हुई है. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. गौरतलब है कि बाक्स के ऊपर लगाए गए दरवाजों पर न ताले लगाए गए हैं और न ही उसे ठीक तरह से बंद रखने का प्रयास ही किया गया है. कई स्विच बाक्स में दरवाजे ही नहीं हैं. वर्षों से ऐसे खुले में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से हर समय हादसे का खतरा रहता है. हर जगह ट्रांसफार्मर के आसपास पशुओं का जमघट रहता है जबकि छोटे और अबोध बच्चों के भी उसके संपर्क में आ जाने का अंदेशा हमेशा बना रहता है. शहर में ऐसा नजारा करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर दिख रहा है. शहर के चौक चौराहों व मुख्य मार्गों में ट्रांसफॉर्मर में लगे बिजली के सर्किट बाक्स ओपन पड़े हैं जो आम बात है. सड़क से सटे खुले ट्रांसफार्मर व सर्किट बॉक्स तो कुछ स्थानों पर इतने नीचे हैं कि कोई भी राह चलता व्यक्ति उसे आसानी से छु सकता है.जमीन से सटा है खुला सर्किट
शहर के बीचों बीच स्थित फोर्ड कंपनी चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क की बायीं ओर ट्रांसफर्मर के खुले सर्किट जमीन से लगभग सटे हुए हैं. ऐसे में हमेशा खतरा मंडऱा रहा है. इसी तरह पंचमुखी मंदिर के नजदीक, थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे, जनता चौक, ध्रुव उद्यान रोड सहित अन्य जगहों पर ट्रांसफर्मर के सर्किट बॉक्स खुले हुए तो कहीं बॉक्स ही गायब है. इससे सबसे ज्यादा खतरा बरसात के समय में ही होता है. अभी मानसून की बारिश शुरू है ऐसे में पानी में करंट फैलने का ज्यादा खतरा रहता है. इसके बावजूद सम्बंधित लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.————————
1. जनता चौक
शहर के जनता चौक स्थित मुख्य सड़क से सटे ट्रांसफर्मर है. ट्रांसफर्मर के नीचे लगे बॉक्स पूरी तरह से खुले हुए हैं. बॉक्स में ढक्कन नहीं है. यह स्थिति वर्षों से है. यह गिरजा चौक श्रीनगर मुख्य मार्ग है. इस मार्ग हो कर अनेक विद्यालय व शिक्षक संस्थान हैं. इस रोड में बच्चों के हाथ पहुंच जाने लायक स्थानों पर भी बिजली के ओपन सर्किट बाक्स लटकते देखे जा सकते हैं. जमीन से महज एक फीट ऊपर है. ट्रांसफार्मर व ओपन सर्किट बाक्स खतरा को न्यौता दे रहा है. खतरे कदम-कदम पर हैं और सुरक्षा के इंतजाम कुछ भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी से बॉक्स को व्यवस्थित करने का आग्रह किया है.
फोटो: 18 पूर्णिया 1- जनता चौक पर ट्रांसफार्मर के नीचे बिना ढक्कन का बॉक्स2. फोर्ड कंपनी चौक
शहर के बीचों बीच स्थित फोर्ड कंपनी चौक की बायीं तरफ मुख्य सड़क किनारे ट्रांसफर्मर के नीचे लगे बॉक्स खुले हुए हैं. यहां भी जमीन से महज कुछ ही ऊपर बॉक्स लगे हुए हैं. जिस जगह ट्रांसफर्मर है इसके आस-पास दुकानें संचालित है और इसके ठीक सामने पेट्रोल पंप है. ट्रांसफर्मर के नीचे बॉक्स के आस-पास जंगल है. इस होकर लोगों की आवाजाही होती है. कदम-कदम पर ख़तरा लेकिन सुरक्षा का इंतजाम कुछ भी नहीं. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों ने बॉक्स को कवर करने की मांग की है. ताकि कोई अनहोनी घटना नहीं हो.फोटो: 18 पूर्णिया 2- फोर्ड कंपनी चौक पर ट्रॉसफार्मर का खुला बॉक्स
3.सरस्वती शिशु मंदिर
शहर के थाना चौक से रंगभूमि रोड सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मुख्य सड़क किनारे ट्रांसफर्मर में लगे बॉक्स में ढक्कन तो है लेकिन खुले हुए हैं. यह दृश्य भी महीनों से है. सड़क से सटे होने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. इस होकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं. इसके अलावा लोगों की आवाजाही हर समय लगी रहती है. बॉक्सों की ऊंचाई इतनी है कि कोई भी बच्चा छू सकता है. लेकिन इसके बावजूद बॉक्स खुले पड़े हैं. सड़क होकर गुजर रहे समाजसेवी शशि कुमार ने बताया कि बिजली कंपनी को यथा शीघ्र ऐसे बॉक्स को व्यवस्थित करना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो.
फोटो: 18 पूर्णिया 3- सरस्वती शिशु मंदिर मुख्य सड़क पर ट्रांसफार्मर में लगा बॉक्स का खुला ढक्क्न4. पंचमुखी मंदिर के नजदीक
शहर के फोर्ड कंपनी चौक से आगे पंचमुखी मंदिर के करीब मुख्य सड़क की बायीं ओर ट्रांसफर्मर के नीचे लगे बॉक्स में ढक्कन है लेकिन यहां भी खुले हुए हैं. इसके अलावा यह जंगल व गंदगी से घिरा हुआ है. जहां ट्रांसफर्मर है इससे करीब पंचमुखी मंदिर और सदर एसडीएम का आवास भी है. जंगल मे घिरे होने की वजह से यहां से गुजरते वक्त राहगीरों को हमेशा खतरे का डर बना रहता है. बारिश के दिनों में कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है इस वजह से त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉक्स को व्यवस्थित करने की जरूरत है.फोटो: 18 पूर्णिया 4- पंचमुखी मंदिर के पास ट्रांसफार्मर में लगे बॉक्स का खुला ढक्कन
5. ध्रुव उद्यान रोड
शहर के ध्रुव उद्यान रोड में भी ट्रांसफर्मर के बॉक्स हैं. यहां बॉक्स में ढक्कन है लेकिन खुले हुए हैं. इस रोड में ध्रुव उद्यान होने की वजह से हर समय लोगों की आवाजाही लगी रहती है और सामने दुकान भी है. ध्रुव उद्यान में सुबह के समय सबसे अधिक भीड़ रहती है. लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए पैदल निकलते हैं. ऐसे में सड़क से सटे ट्रांसफर्मर के नीचे लगे खुले बॉक्स से कभी भी हादसा हो सकता है.
फोटो: 18 पूर्णिया 5-ध्रुव उद्यान रोड में ट्रांसफार्मर में लगे बॉक्स का खुला ढक्कनकहते हैं अधिकारी
ट्रांसफर्मर के नीचे लगे बॉक्स को पूरी तरह से कवर किया जाएगा. जहां भी बॉक्स खुली हुई है उसे अविलंब बंद कर सुरक्षित किया जाएगा. मुख्य सड़क से सटे ट्रांसफर्मर को भी सुरक्षित किया जाएगा. परिचय, बलवीर कुमार बागी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति पूर्णिया प्रमंडलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है