शव पहुंचते ही चीत्कार में डूबा नयानंदगोला गांव

टीकापट्टी थानाक्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:14 PM
an image

रुपौली. टीकापट्टी थानाक्षेत्र के नयानंदगोला गांव में 26 वर्षीय राजेश का शव गांव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. मां सुमन देवी रो रोकर सदमे में है. वह एक ही रट लगाये रही हमर कलेजा के टुकरा केना बिछड़ी गेलय हो, आबे हमे केना जिंदा रहबय, हमर केना के संसार चलतय हो. वही मृतक के पिता मिरकू मंडल उर्फ प्रकाश मंडल की आंखो के आंसू रुक ही नहीं रहे हैं. वह दोहराता है हम्मे केकर कि बिगारले छलियय हो जे हमरा अहन सजा देलकय. इतना कहकर सभी को देख रोने लगता है. मृतक राजेश दो भाई दो बहन मे सबसे बड़ा था. बहन मिन्नी सिम्मी रो रोकर सदमे मे थी. वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेश अपने दोस्त के साथ बाइक से पूर्णिया गया था. घर लौटते समय पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर पोठिया कब्रिस्तान के समीप सड़क हादसे में मौके पर राजेश की मौत हो गयी. जबकि साथ में गया दोस्त गंभीर रुप से घायल है. पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, मुखिया चंचल कुमारी, सरपंच शिवकुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ,शिक्षक सुनील कुमार पासवान सहित ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. फोटो. 17 पूर्णिया 9- मृतक फाइल फोटो 10- रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version