जेपी सेनानी विचार मंच का 18 दिसंबर को धमदाहा में धरना

जेपी सेनानी विचार मंच

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:56 PM
an image

पूर्णिया. जेपी सेनानी विचार मंच ने लाभुक पेंशनधारियों से आगामी 18 दिसंबर को धमदाहा मैदान में आयोजित होने वाले धरना में भागीदारी की अपील की है. मंच ने कहा है कि वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशनधारियों को चार सौ रुपये मासिक पेंशन से बढ़ा कर पांच हजार रुपये महीना किये जाने एवं भूमिगत जेपी आंदोलनकारी सदस्यों को भी पांच हजार रुपये कर मासिक पेंशन कैबिनेट में निर्णय लेकर राज्य सरकार द्वारा लागू करने के की मांग के समर्थन में यह धरना दिया जाना है. मंच ने सभी लाभुकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. इस बात की जानकारी जेपी सेनानी विचार मंच धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष सियाराम मंडल ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version