घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 5:29 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर. पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 मुख्यमार्ग के दुर्गापुरी चौक से आगे रुपौली मार्ग में शुक्रवार की देर संध्या बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि नगर पंचायत भवानीपुर माधव नगर निवासी दिनेश यादव का 40 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार यादव गोदाम पर बोरा उठाने का काम कर घर वापस आ रहा था. इसी दौरान बाइक की ठोकर से सिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल व बेहोश हो गया.भवानीपुर अस्पताल में डॉ. कुमार मृगेश ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार यादव ने बताया कि भागलपुरमें इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस घटना में बाइक सवार कटिहार जिला के गेराबारी के पवई मखदुमपुर वार्ड संख्या 13 निवासी नीरज कुमार भी घायल है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर युक्ति संगत कार्रवाई की जाएगी. फोटो. 7 पूर्णिया 1- भवानीपुर अस्पताल में इलाजरत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version