औराही गांव में आग लगने से घर जला

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 5:48 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के औराही पंचायत के औराही गांव में आग लगने से एक घर एवं उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया . सोमवार रात्रि लगभग दो बजे पप्पू मंडल पिता सेवन के घर में आग लगी देख स्थानीय लोग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक पप्पू मंडल का सारा घर एवं उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घूरा से ही आग लगी है. अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन आने के साथ ही सरकारी राशि का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version