छोटी हरिराही में आग लगने से पांच घर जले
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड स्थित बासुदेवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 छोटी हरिराही में घूर से लगी आग से दो परिवार के पांच घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 5.30 बजे छुतहरू महतो के मवेशी घर से आग की लपटें उठी. स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने की जद्दोजोहद करने लगे लेकिन घर मे रखे पम्पसेट एवं बाइक, सात बोरा राजमा, मक्का बीज 10 पाकेट,पंप सेट पाइप, तीन ड्रम चावल, गेहूं, धान आदि खाक हो गये. सूचना मिलते ही धमदाहा से पहुंची दमकल यूनिट द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग लगने से छुतहरू महतों तथा पवित्री देवी के घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है. मौके पर पहुंचे बासुदेवपुर पंचायत के मुखिया शेखर गुप्ता उर्फ सजय साह एवं बासुदेवपुर पंचायत के फैक्स अध्यक्ष रवि केशव ने पीड़ित परिवार को निजी कोष ठंड से बचने के लिए कम्बल एवं खाने पीने की सामग्री दी. अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में हल्का कर्मचारी को जांच के लिये भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन आने के साथ ही सरकारी राशि दी जायेगी. फोटो. 7 पूर्णिया 12- पीड़ित को राहत सामग्री देते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है