बाइक के धक्के से किसान की घटनास्थल पर मौत
औराही पंचायत के गुल्लेला भिता दमगड़़ा मुख्य रोड पर
प्रतिनिधि, बीकोठी/धमदाहा. प्रखंड के औराही पंचायत के गुल्लेला भिता दमगड़़ा मुख्य रोड पर रामबालकनगर आलु बथान के समीप अपने खेत के पास सड़क किनारे खड़े एक किसान को बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगे से घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. मृतक विनोद मेहता धमदाहा थानांतर्गत दमगड़़ा ग्राम निवासी बताया गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव एवं बाइक को अपने कब्जे लेकर थाना लाये. बड़हरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक विनोद मेहता के पुत्र राजीव कुमार के द्वारा दिये आवेदन पर पलसर मोटरसाइकिल बीआर 11 एके 5465 के ऑनर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं.शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फोटो. 19 पूर्णिया 9- मृतक का फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है