महावीर फुटबॉल कप पर पुरुष वर्ग में फलका का कब्जा

महिला वर्ग में इस्लामपुर का कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:02 PM
an image

महिला वर्ग में इस्लामपुर का कब्जा रूपौली. उच्च विद्यालय टीकापट्टी मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट में महिला टीम में इस्लामपुर और पुरुष वर्ग में फलका की टीम ने कप पर कब्जा किया. फलका टीम ने दरमाही टीम को टाइ ब्रेकर मुकाबले में हराकर जीत हासिल किया. फलका टीम के कप्तान राकेश सोरेन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वही महिला वर्ग के मुकाबले में इस्लामपुर की टीम ने मालदह टीम को एक गोल से हराकर महावीर कप पर कब्जा किया. वही मैन ऑफ द मैच इस्लामपुर की खिलाड़ी दिव्या कुमारी को दिया गया . वहीं विजेता टीम को रूपौली विधायक शंकर सिंह, जिला पार्षद सदस्य प्रतिमा कुमारी ने कप मेडल देकर सम्मानित किया.उपविजेता टीम को विद्युत कार्यपालक अभियंता बलवीर प्रसाद बागिश ने कप मेडल देकर सम्मानित किया . वही महावीर फुटबॉल टीम टीकापट्टी के 12 सदस्यों को जिला पार्षद सदस्य प्रतिमा कुमारी, मुखिया शांति देवी मेडल ने कप देकर सम्मानित किया . वहीं स्वछताकर्मियों को टीम के अध्यक्ष अरबिंद साह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया . 70 के दशक के फुटबॉलर कृष्णानंद सिंहा के परिजनो को पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती ने महावीर टीम रत्न दिया . रूपौली विधायक शंकर सिंह ने कहा कि आज भी टीकापट्टी के ग्रामीण ने इस तरह के आयोजन कर अपने खेल के अस्तित्व को बरकरार रखा है. यहां के ग्रामीणों की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है . खेल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि इससे लोग स्वस्थ भी रहते हैं. वहीं जिला पार्षद सदस्य प्रतिमा कुमारी, मुखिया शांति देवी, सरपंच शिवकुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती , शिक्षक राजीव कुमार, समरदीप कुमार, शिक्षक संघ के तबरेज , अरबिंद साह, अमित चंचल, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन, वार्ड सदस्य जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने भी सभा को संबोधित किया . मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. फोटो. 26 पूर्णिया 17- विजेता टीम को कप देकर सम्मानित करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version