डीएम ने किया ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे उपस्थित
पूर्णिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में वेयरहाउस में लगे सभी उपकरणों, विद्युतीकरण, अग्निशमन यंत्रों, सीसीटीवी आदि की जांच की गयी. जांच के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम वेयर हाउस में लगे सभी उपकरणों पर संतुष्टी जाहिर की गयी. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं सचिव बहुजन समाज पार्टी, सीपीआइ एमएल, इंडियन नेशनल कांग्रेस, आरएलएसपी तथा संबंधित राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण मौजूद थे. फोटो 10 पूर्णिया 23-निरीक्षण करते डीएम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है