पुण्यतिथि पर याद किए गये स्वतंत्रता सेनानी देवनाथ राय

जय प्रकाश समाज सेवा संस्थान पूर्णिया के प्रांगण में

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:26 PM
an image

पूर्णिया. जय प्रकाश समाज सेवा संस्थान पूर्णिया के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी नेता पूर्व विधायक देवनाथ राय की 24वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डा.दमन राय ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी विचार धारा के लोग उपस्थित हुए एवं जेपी के सिद्धांतों पर चलने वाले भूमिगत जेपी सेनानियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने देवनाथ जी के विचारों का अनुसरण करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. रघुवंश प्रसाद सिंह, देवचरण यादव एवं मो.इस्लाम ने देवनाथ राय जी के साथ बिताये गये क्षणों की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया. समारोह को संबोधित करने वालों में अभिमन्यु कुमार मन्नू, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, सहदेव मंडल, सुदीप राय, यमुना मुर्मू, प्रेम किशोर सिंह, ज्ञानेंद्र राय आदि प्रमुख थे. इन सबों ने सभा को संबोधित करते हुए उनके आदर्शों पर पर चलने का संकल्प लेते हुए सभा का समापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version