विक्षिप्त महिला की ट्रेन से कटकर मौत

कसबा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:46 PM
an image

कसबा. कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर गुमटी संख्या केजे 24 के समीप सोमवार की अहले सुबह करीब 5 बजे कटिहार से जोगबनी जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने मायके सिमरिया पोखर टोल आयी थी. मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. घटना के वक्त वह ट्रैक पर टहल रही थी. इधर कसबा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया परन्तु मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित व पोस्टमार्टम ना कराने की बात कही. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह करीब 5 बजे सिमरिया पोखर टोल के मो उमर की 55 वर्षीय पुत्री बीबी आसिया खातून रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी. इसी बीच कटिहार से जोगबनी जाने वाली गाड़ी संख्या 07557 डेमू सवारी गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत गई. इधर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. इसके बाद मृतक महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. फोटो. 16 पूर्णिया 10- घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंचे लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version