जगेली व चनका में धान खरीद पर संकट
पैक्स अध्यक्ष का चयन भी नहीं किया गया है
श्रीनगर. जगेली एवं चनका पंचायत के पैक्स में धान खरीद नहीं किए जाने को लेकर किसानो में आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार ,इन दोनों पंचायतों में अभी पैक्स अध्यक्ष का चयन भी नहीं किया गया है. जगेली एवं चनका पंचायत को छोड़ सभी सात पंचायतों के पैक्स में धान खरीद की शुरुआत हो गई है.पैक्स मैं धान खरीद से पहले किसानों की सुविधा के लिए बोर्ड तथा सरकारी मूल्य के तहत धान खरीद से पहले सभी किसानों को जानकारियां दी जानी है. किसान अवधेश, सुलेमान,बेचन,नुरुल , शंभू , नरेन्द्र,अशोक, सहित दर्जनों किसानों ने बताया किए ग्रेड धान की उपज यहां नहीं के बराबर है. इस लिए यहां अधिकांश ग्रेड बी के मूल्य पर धान 23 सौ रुपया पर ही हर पैक्स मैं खरीद की जाती है, सभी सात पैक्स मैं धान खरीद के जो आंकड़े सामने आए हैं वह 1839 क्विंटल धान खरीद हो सकी है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष की बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दे दिया गया है . दो पंचायतों का काम भी जल्दी कर लिया जाएगा.सभी जगह एग्रीमेंट के साथ उचित मूल्य दर पर बोर्ड लगा धान खरीद करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है