भीषण गर्मी के बीच बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल
बिजली संकट को लेकर हर दिन परेशानी है
पूर्णिया. मौसम की मार के बीच उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. शहरवासियों में बिजली संकट को लेकर हर दिन परेशानी है. दिन हो या रात हर वक्त ट्रिपिंग हो रही है. बिजली ट्रिप की समस्या ने उपभोक्ताओं काे परेशान कर रखा है. यह तकलीफ उस समय और बढ़ जाती है जब बिजली बार-बार कटती रहती है. शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति खस्ताहाल है. गर्मी की वजह से बिजली की खपत अधिक बढ़ी हुई है. सप्लाई का लोड बढ़ा हुआ है और लाइन ट्रिप कर जा रही हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. भीषण गर्मी और तेज बारिश में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रहती है जबकि बिजली कंपनी दावा करती आयी है कि शहरी क्षेत्र में जितनी मेगावाट बिजली आपूर्ति चाहिए उतनी मिल रही है. बिजली आपूर्ति में कहीं कोई कमी नहीं है. इतना ही नहीं मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ पेड़ की डाल कांट-छांट को आये दिन घँटों घन्टा इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद रहती है. इससे आमलोग भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कमोबेश प्रतिदिन की स्थिति यह है कि दिन में 8 से 10 बार बिजली ट्रिप करती है. एक बार बिजली गई तो आधे से एक घंटे की प्रतीक्षा आम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है