शिक्षा केंद्र की नौवीं वर्षगांठ पर महादलित बच्चों में करायी प्रतियोगिता

शिक्षा केंद्र की नौवीं वर्षगांठ पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 5:28 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा रेलवे गुमटी स्थित महादलित टोला में शिक्षिका अर्चनादेव की ओर से संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के 9 वर्ष पूरा होने पर रानीपतरा के नुनैय साह अग्रहरि खेल मैदान में गुरुवार को बच्चों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व मेडल दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रोफेसर रामचरित्र यादव,जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह, गिरधर कुमार साह, सत्येंद्र कुमार सुमन. मनोज कुमार मोनू, सुदीप सरकार, संजय चौधरी, विश्वनाथ मेहता, हेमनारायण मेहता, राजेश कुमार, ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका अर्चना देव ने की वहीं मंच संचालन नीलेश कुमार साह ने किया. प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 50 बच्चे को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदीप सरकार,हेमनारायण मेहता,राजेश पोद्दार,मनोज मोनू,जयंत दास,मायारानी दास,विजय दास,अभय कुमार डंप्पू, सम्पा गांगुली, सोमा रॉय, अनोमिता कर, राहुल दास, नारायण चंद्र दास, हरिचंद्र दास, राहुल कुमार दास, नारायण चंद्र दास हरिश्चंद्र दास छोटू कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो. 2 पूर्णिया 7- प्रतियोगिता में पुरस्कृत बच्चे एवं अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version