जलकुंड में स्नान के दौरान डूबने से बालक की मौत
मोहना कुरा में स्नान करने गये 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी
जलालगढ़. रविवार की सुबह कोसी धार स्थित मोहना कुरा में स्नान करने गये 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. वह पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 निवासी राजीव ऋषि का इकलौता बेटा था. रोहन कुमार (6) अपने साथियों के साथ स्नान करने के लिए मोहना कुरा गया. घर से महज 100 मीटर की दूरी पर इस जलकुंड में वह डुबकी लगाया. इसके बाद वह पानी के अंदर ही रह गया. उसके साथ गये अन्य बच्चे रोहन को बाहर नहीं निकलते देख वहां से भाग कर अपने घर चला आ गये. रोहन के घर वाले एक घंटे बीत जाने के बाद घर नहीं आते देख खोजबीन शुरू की. दूसरी तरफ उसी जलकुंड पर एक महिला अपनी मवेशियों को लेकर स्नान कराने गई तो वह बच्चे को पानी के ऊपरी सतह पर तैरता हुआ देखा. महिला ने बच्चे को जलकुंड से बाहर निकाला. इसकी पहचान राजीव ऋषि के इकलौते बेटे रोहन के रूप में किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ राजू दास, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुबोध कुमार ने अंचल अधिकारी को जानकारी दी. सूचना मिलते ही जलालगढ़ राजस्व कर्मचारी सत्यजीत कुमार एवं जलालगढ़ थाना के पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि राजीव ऋषि को चार संतान है, जिसमें एक पुत्र था जिसकी मौत पानी में डूबने से हो गई. वहीं अन्य तीन लड़की है. पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव का अंतिम संस्कार गांव में किया गया. फोटो. 2 पूर्णिया 24- विलाप करते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है