कुदाल से जीजा ने कर दी साले की हत्या, गिरफ्तार
मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत मजरा पंचायत के भवानीपुर पासवान टोला में घटना
पूर्णिया/हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत मजरा पंचायत के भवानीपुर पासवान टोला में जीजा पर अपने ही साले की कुदाल से हत्या करने का आरोप है. मृतक मिथुन पासवान (30) मजरा पंचायत के भवानीपुर निवासी कृष्णदेव पासवान का पुत्र था. मृतक का जीजा गौरव कुमार पासवान केनगर के काझा का निवासी है, जो अपने ससुराल भवानीपुर में ही रहकर दुकान चलाता था. ग्रामीणों में नाजायज संबंध को लेकर हत्या किये जाने की चर्चा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच पड़ताल के बाद गौरव कुमार पासवान को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक मिथुन लगभग दो साल बाद बीते 13 जुलाई को पंजाब से अपने घर आया था. शुक्रवार को घर से कुछ दूर स्थित खेत पर साग सब्जी देखने मृतक की पत्नी खेत गयी थी. उसका जीजा भी खेत पर पानी पटवन कर रहा था. जब साला मिथुन वहां पहुंचा तो उसकी पत्नी शाम लगभग 5 बजे घर चली गयी. लगभग आधा घंटा बाद जीजा ने साले की पत्नी को फोन कर जानकारी दी कि मिथुन कामत पर बेहोश पड़ा है. अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फोटो. 20 पूर्णिया 15, 16- घटना की जांच पड़ताल करते एफएसएल की टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है