Bihar Land Survey: बिहार के पूर्णिया जिला में सरसी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में 125 साल पुराने जमीनी विवाद को सुलझा लिया गया. इस मामले में राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज और थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हरभंगा निवासी पांच गोतिया, जिनके पास लगभग 250 बीघा जमीन थी, के बीच कई वर्षों से बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. यह जमीन दादा के पिता के नाम पर दर्ज थी.

देखें राजस्व अधिकारी ने क्या बताया

राजस्व अधिकारी ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया. अंततः, 10 बीघा जमीन के चार जमाबंदी के मामले को सुलझाने में सफलता मिली. बालकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि यह विवाद सुलझाना उनके लिए एक चुनौती थी, लेकिन अंत में उन्हें सफलता मिली. सभी पक्षों ने आपसी सहमति से 10 बीघा जमीन के बंटवारे पर सहमति जताई.

Also Read: सुपौल में कोसी और तिलयुगा नदियों का रौद्र रूप, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जनता दरबार अन्य जमीनी विवादों पर भी चर्चा

इसके अलावा, जनता दरबार में अन्य जमीनी विवादों पर भी चर्चा की गई, जिसमें तीन मामलों को बातचीत से सुलझाया गया. थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने इस प्रक्रिया में काफी योगदान दिया. इस तरह, सरसी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार ने न केवल एक पुराना विवाद सुलझाया, बल्कि स्थानीय समुदाय में विश्वास भी स्थापित किया.

इस सफल वार्ता ने दिखाया कि आपसी सहमति और संवाद से जटिल मुद्दों का समाधान संभव है. अन्य जमीनी विवादों को भी बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.