पूर्णिया में कोल्ड डे की नौबत, दिन में छाया अंधेरा
By Elections 2024: पटना. बिहार रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. बीमा भारती इस सीट से जेडीयू से विधायक थीं. बीमा भारती के इस्तीफे के बाद यह चुनाव हो रहा है. 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी. 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है. 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 26 जून तक नाम वापसी की तारीख है, जबकि 10 जुलाई को मतदान होगा. 13 जुलाई को काउंटिंग होगी. आयोग के अनुसार 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए. पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती जेडीयू से विधायक थीं. जेडीयू से इस्तीफा देकर अब वह आरजेडी में शामिल हो गई हैं. इसी साल (2024) मार्च में इस्तीफा दिया था. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
फिर से चुनाव मैदान में आ सकती हैं बीमा भारती
बीमा भारती अपने पुराने क्षेत्र रुपौली विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में आ सकती हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव में इस बार उन्हें करारी हार मिली है. पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय पप्पू यादव को जीत मिली है. राजद के टिकट पर बीमा भारती चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं. बीमा भारती का रुपौली विधानसभा क्षेत्र से पुराना नाता है. मूल रूप से वह मधेपुरा जिले की रहने वाली हैं. वर्ष 2000 से वह लगातार वहां की विधायक रही हैं.
Also Read: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा
2000 में निर्दलीय चुनाव जीती थी बीमा
बीमा भारती सबसे पहले 2000 में निर्दलीय चुनाव लड़ीं और जीत गईं. 2005 में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गईं, लेकिन 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में वह एलजेपी प्रत्याशी से हार गईं. हालांकि किसी को पूर्ण बहुमत नहीं आने के कारण राष्ट्रपति शासन लग गया था. उसी साल नवंबर में चुनाव हुआ था जिसमें बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीत गईं थीं. हालांकि उस वक्त सरकार एनडीए की बनी थी और पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने थे. 2010 में बीमा भारती राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुई थीं. लगातार 2015 और 2020 में जेडीयू के टिकट पर वह चुनाव जीत गईं. 2019 से 2020 तक वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में गन्ना उद्योग मंत्री भी रही हैं. 2024 में उन्होंने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया और राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गईं.