मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
President of India Bihar Visit: बिहार में तीन दिनों के प्रवास के क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर गुरुवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के गुरुघर में हाजिरी लगाकर मत्था टेकेगी. उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार पटना साहिब में तेजी से कार्य कर रहा है. राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व सुरक्षा की जांच के लिए तख्त साहेब में मुख्य स्थानों पर जांच की गई. राजभवन से महामहिम 18 अक्टूबर को लगभग 4.20 मिनट पर तख्त साहिब में आगमन होगा. इस दौरान महामहिम तख्त साहिब में 40 मिनट तक रहेगी. दरबार साहिब में मत्था टेकने और गुरु महाराज जीवन दर्शन करने के साथ प्रबंधक कमेटी की ओर से महामहिम को गुरु महाराज का प्रतीक चिह्न् भी दिया जायेगा. गुरुघर से महामहिम पांच बजे वापस प्रस्थान करेगी. महामहिम के तख्त साहिब आने पर प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है.