PHOTOS: कैमूर के कई इलाकों में फैला बाढ़ का पानी, सैकड़ों एकड़ फसलें और सड़कें जलमग्न
कैमूर में लगातार बारिश और दुर्गावती डैम से छोड़े गये पानी के बाद दुर्गावती नदी का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई साथ ही कई सड़कें भी जलमग्न हो गई. हालांकि शुक्रवार से जलस्तर कम होने लगा है परंतु अभी तक बाढ़ का पानी नहीं निकला.
![PHOTOS: कैमूर के कई इलाकों में फैला बाढ़ का पानी, सैकड़ों एकड़ फसलें और सड़कें जलमग्न 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f52d9051-4a08-48cd-a495-5248130568ed/05kai_4_05102023_22_c221pat100944233.jpg)
कैमूर जिले में दो दिनों तक दुर्गावती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. दुर्गावती-ककरैत पथ पर चेहरियां व डहला के समीप पुल के पास तथा दुर्गावती-चैनपुर पथ पर चोगड़ा पुल पर भी पानी की तेज धारा चल रही है
दुर्गावती बाजार स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में नदी का पानी अब भी भरा हुआ है और डहला, सरियांव, गोरार, मछनहटा, चेहरियां, कुशहरियां, चोगड़ा, मनोहरपुर, खमीदौरा, सेमरा, धनिहारी, सहित दर्जनभर गांवों के किसानों की फसल जलमग्न हो गयी है.
तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद बीते दो दिनों से दुर्गावती नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. गनीमत यह है कि कर्मनाशा नदी का जलस्तर स्थिर है, नहीं तो इससे कई और गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते.
शुक्रवार से दुर्गावती नदी का जलस्तर घटने लगा है. इसके बावजूद दुर्गावती नदी पुल के दक्षिण तरफ खेतों में दुर्गावती नदी के बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ धान की फसल देखते ही देखते पानी में डूब गयी.
दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर चेहरिया बाजार व डहला के समीप रोड पर तेज धारा बहने लगी. इसी तरह दुर्गावती-चैनपुर पथ पर भी चोगड़ा पुल के पास सड़क पर नदी का तेज धारा बहने लगी थी. हालांकि, लोग चेहरिया, डहला के पास उसी तेज धारा से होकर दो, चारपहिया वाहन पार हो जा रहे थे.
दुर्गावती बाजार के समीप नदी तट पर स्थित उच्च विद्यालय प्रागंण में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन अभी भी बाधित है.
दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड से उतर तरफ डहला के पास दर्जनों घर पानी से गिरा हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को तीसरे दिन दुर्गावती नदी का जलस्तर घटने लगा है.
पानी घटने के बाद भी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी बह रहा है. हालांकि, जल स्तर हल्का घटने से लोगों ने राहत मिलने की संभावना वयक्त की है