गोली मार युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
patna news: मसौढ़ी . पटना–गया स्टेट हाइवे -01 के धनरुआ थाना स्थित वीर बाजार से करीब 200 मीटर पूरब एक खेत से पुलिस ने रविवार की सुबह 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया.
मसौढ़ी . पटना–गया स्टेट हाइवे -01 के धनरुआ थाना स्थित वीर बाजार से करीब 200 मीटर पूरब एक खेत से पुलिस ने रविवार की सुबह 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. बताया जाता है कि अपराधियों ने कहीं दूसरी जगह गोलीमार उसकी हत्या कर शव को वीर स्थित खेत में लाकर फेंक दिया. उसके शरीर में तीन गोलियों के निशान मिले हैं. सिर में दो और एक गोली पेट के पास लगी है. युवक के दोनों से पीछे की तरफ गमछे से बंधे थे. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शनिवार की रात फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था. इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. पुलिस को मृतक की जेब से गुटखा के अलावा कुछ नहीं मिला. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. मौके पर फ़ॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और कई सैंपल अपने साथ ले गयी. इधर इस बाबत एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराधियों ने युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या की और बाद में शव को लाकर यहां फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है