बिहार में पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी उपलब्ध, टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने पर होगा जोर
पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने बुधवार को विभागीय समीक्षा के दौरान कहा कि विदेशी पर्यटक सुगमता से सभी स्थलों का भ्रमण और उनके पसंद के अनुसार भोजन आदि के लिए विभिन्न विदेशी भाषाओं में टूरिस्ट गाइड को प्रशिक्षित किया जाये
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sarvjit-kumar-1024x576.jpg)
बिहार के नये पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि राज्य में देशी- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने एवं उनके लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजना बना कर अधिकारी काम करें. मंत्री ने अगले ढाई वर्षों के लिए ब्रांडिंग व प्रामोशन के तहत देशी- विदेशी पर्यटकों के लिए अलग–अलग रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया है .
पर्यटन मंत्री ने की समीक्षा
पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने बुधवार को विभागीय समीक्षा के दौरान कहा कि विदेशी पर्यटक सुगमता से सभी स्थलों का भ्रमण और उनके पसंद के अनुसार भोजन आदि के लिए विभिन्न विदेशी भाषाओं में टूरिस्ट गाइड को प्रशिक्षित किया जाये. इस मामले में पहले चरण में चाइनीज, कोरियन, बर्मीज, भुटानीज, सिंहलीज, वियतनामी आदि भाषाओं में राज्य के युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा.
रोजगार सृजन में सहायता मिल सकेगी
पर्यटन मंत्री ने कहा कि विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित युवा वर्ग विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में ट्रांसलेटर, होटल मैनेजर, टूर–ट्रेवेल ऑपरेटर, मल्टीनेशनल कंपनियों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने योग्य बन सकेंगे, जिससे राज्य में रोजगार के सृजन में सहायता मिल सकेगी. समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव कंवल तनुज, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता एवं विभाग के कंसल्टेंट मौजूद थे.
काठमांडु–बागडोगरा– बोधगया के बीच विमान सेवा
मंत्री ने काठमांडु-बागडोगरा-बोधगया के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. भूटान के दूसरे सबसे बड़े शहर फुनचिलिंग में भूटान से अधिक- से- अधिक पर्यटकों को राज्य में आकर्षित करने के लिए बोधगया, राजगीर, नालंदा, केसरिया, कुशीनगर आदि स्थलों का व्यापक प्रचार–प्रसार करने का निर्देश दिया.
Also Read: बिहार में वाणिज्यकर विभाग की सभी खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, अच्छे कर दाताओं को किया जाएगा सम्मानित
होटलों की होगी ब्रांडिंग
पर्यटन विभाग के लीज पर दिये गये होटलों का ब्रांडिंग करें. मंत्री ने विभाग के बजटीय उपबंध को बौद्ध, सिख, जैन, हिंदू परिपथों तथा देशी एवं विदेशी पर्यटकों के हितलाभ के लिए अलग–अलग बांट कर राशि का व्यय करने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. बोधगया, राजगीर व वैशाली में अवस्थित विभिन्न देशों के मुख्य बौद्ध भिक्षुओं व गाइड एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली व केसरिया को भी विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए जल्द बैठक होगी