मरीजों को इलाज में हो रही परेशानियों को करेंगे दूर

patna news:फुलवारीशरीफ . एम्स में गुरुवार को कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय पहुंचे और सभी विभागों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:42 AM

फुलवारीशरीफ . एम्स में गुरुवार को कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय पहुंचे और सभी विभागों का निरीक्षण किया. निदेशक एम्स में मरीजों को उपचार सर्जरी जांच दवा व रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर हर विभाग में गये जहां लोगों की भीड़ लगी थी. उन्होंने मरीज और उनके लोगों से उनकी समस्याओं को समझा और इसके लिए बातचीत करके जल्द से जल्द परेशानियों को दूर करने भरोसा दिलाया. गुरुवार को अचानक पटना एम्स में कार्यवाहक निदेशक को देख हड़कंप मचा रहा. बता दें कि डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय पटना एम्स के अलावा झारखंड में देवघर एम्स के निदेशक भी हैं. कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि वह पूर्व में भी करीब 2 साल तक पटना एम्स के कार्यवाहक निदेशक का पद संभाल चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी विभागों का निरीक्षण किया है उनका जायजा लिया है क्या-क्या परेशानी आ रही है मरीजों और उनके परिवार के लोगों को क्या परेशानियां हैं एम्स के जो फैकल्टी है नर्सिंग व्यवस्था में क्या-क्या दिक्कत है उन्हें क्या-क्या समस्याएं हैं उनके पास क्या संसाधन की कमी है इन सब बातों पर हम अभी अपने लोगों के साथ बैठकर बातचीत करेंगे और सभी तरह की समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा. कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि पेपरलेस व्यवस्था में जो दिक्कतें आ रही है उसके बारे में भी समाधान का उपाय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था लागू होने में लोगों को शुरुआत में थोड़ी दिक्कतें आती है धीरे-धीरे सब सेट हो जायेगा. निदेशक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यहां मरीजों को उपचार बेहतर सुविधाएं और मरीज के साथ अच्छे व्यवहार के साथ उनके परिवार वालों को होने वाली सभी परेशानियों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि जो भी दिक्कत आ रही है उन्हें दूर करने में यहां जो संसाधन मौजूद है उसके उपयोग का तरीका हम देखेंगे कि कैसे और इसे बेहतर बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version