सरकार बनने पर ‘माई-बहिन मान’ योजना लागू करेंगे : तेजस्वी यादव
कहा, 2025 में सरकार बनी, तो देंगे पचीस सौ रुपये प्रतिमाह
कहा, 2025 में सरकार बनी, तो देंगे पचीस सौ रुपये प्रतिमाह
संवाददाता, पटनाविधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार में अगले साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन सरकार बनी, तो ‘माई-बहिन मान’ योजना लागू करेंगे. योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 25 सौ रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है. इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं.मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताया है. बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर-परिवारों को राहत की दरकार है.उन्होंने कहा बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है.हमारा मानना है कि जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है, तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा, और बच्चों की शिक्षा. महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है. इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है. महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है