जहां भी साक्ष्य मिलेंगे, उस पर कार्रवाई होगी : ललन
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने नीट पेपर लीक मामले में पूछे गये प्रश्न पर कहा कि जहां भी साक्ष्य मिलेंगे उस पर कार्रवाई होगी.
संवाददाता, पटना
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने नीट पेपर लीक मामले में पूछे गये प्रश्न पर कहा कि जहां भी साक्ष्य मिलेंगे उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नीट के बारे में संबंधित विभाग लगातार अपनी बात कह रहे हैं. बिहार में भी इसकी जांच हो रही है. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में आर्थिक अपराध इकाई उसकी जांच कर रही है और कुछ साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई भी की है. इसके साथ ही ललन सिंह ने पत्रकारों के एक अन्य प्रश्न पर कहा कि संविधान खतरे में कहां है? कौन-सा संविधान बदला जा रहा है? उन्होंने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुये कहा कि उसके नेता यह चाहते हैं कि संवैधानिक सस्थाएं जो कार्रवाई कर रही हैं उसमें सरकार हस्तक्षेप कर रुकवा दे, यदि सरकार नहीं रुकवायेगी, तो संविधान खतरे में है. सरकार का इसमें क्या रोल है? संवैधानिक संस्थाएं अपना कार्रवाई कर रही हैं. जैसा करियेगा, वैसा भरियेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है