तख्त साहिब में लगी कचरे से खाद बनाने की मशीन

patna news:पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में संचालित लंगर के कचरा निबटारे के लिए फेडरल बैंक ने पटना नगर निगम के सहयोग से ओडब्लयूसी मशीन लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:08 AM

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में संचालित लंगर के कचरा निबटारे के लिए फेडरल बैंक ने पटना नगर निगम के सहयोग से ओडब्लयूसी मशीन लगायी है. तख्त साहिब में लंगर हॉल के पास आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन महापौर सीता साहू ने किया. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लंगर में खराब खाद्य सामग्री, जूठन व खराब सब्जी को मशीन में डाला जायेगा, जहां से यह खाद बन कर आयेगी. प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक ने बताया कि लगभग आठ लाख रुपये की लागत वाली मशीन का उपयोग होने से लंगर में बचे और जूठन छूटे खाना का सदुयपोग हो सकेगा. बायो कंपोस्टिंग मशीन की क्षमता 250 किला खाद बनाने की है. पदधारकों ने बताया कि बनने वाली खाद का निष्पादन कहां हो. इस पर भी कार्य होगा. कार्यक्रम में उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा, फेडरल बैंक के प्रबंधक संदीप पांडे, रीजनल हेड अभिषेक कुमार, जीआईबी तनु श्रीबासु उपस्थित थे. महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी व प्रदीप राय, निगम सिटी अंचल के इओ आशुतोष कुमार, नगर प्रबंधक पूनम रानी, पार्षद कांति देवी, संध्या यादव, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल, विनोद कुमार और पूर्व पार्षद मनोज कुमार उपस्थित थे. प्रबंधक कमेटी की ओर से महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरवंश सिंह और सदस्य हरपाल सिंह जाैहल ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. वहीं गुरुघर का आशीष सिरोपा भी दिया गया. अतिथियों का स्वागत लंगर इंचार्ज तेजेंद्र सिंह बंटी और बलराम सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version