Bihar Metro: मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो का इंतजार बढ़ा, एजेंसी ने सर्वे रिपोर्ट के लिए मांगा अतिरिक्त समय

Bihar Metro: मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो निर्माण के लिए किए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट नवंबर महीने में आनी थी, लेकिन अब सर्वे रिपोर्ट के लिए नई डेडलाइन तय कर दी गई है.

By Anand Shekhar | November 20, 2024 10:48 PM

Bihar Metro: बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने के लिए किए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट अब दिसंबर में मिलेगी. चारों शहरों में सर्वे का काम कर रही एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने सर्वे रिपोर्ट के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से एक महीने का अतिरिक्त समय मांगा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. एजेंसी ने जुलाई के आसपास सर्वे का काम शुरू किया था. पहले यह रिपोर्ट नवंबर तक देनी थी, लेकिन अब इसके लिए 31 दिसंबर की नई डेडलाइन तय की गई है.

क्षेत्र के विधायक और पार्षद आदि की राय भी ली जाएगी

नगर विकास एवं आवास विभाग के सूत्रों के अनुसार, सर्वे का काम अंतिम चरण में है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट तैयार करने से पहले डीएम की अध्यक्षता में बैठक होनी है. इस बैठक में संबंधित जिले के डीएम के अलावा क्षेत्र के विधायक, एमएलसी, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद आदि की भी राय ली जाएगी.

बैठक के बाद तैयार होगी फाइनल सर्वे रिपोर्ट

विधायक आदि के साथ बैठक में सभी लोग सर्वे और संभावित रूट आदि पर चर्चा करेंगे. इसका उद्देश्य सर्वे रिपोर्ट और भविष्य में मेट्रो परिचालन के रूट या अन्य निर्णयों पर आम सहमति बनाना है. अभी तक सिर्फ दरभंगा में ही इससे संबंधित बैठक हुई है. अगले 15 दिनों में शेष तीन शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में भी बैठक होने की संभावना है. इस बैठक के बाद ही मेट्रो सर्वे की अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी.

Also Read: पटना जू में 9 साल से बंद पड़ी टॉय ट्रेन जल्द होगी शुरू, जानें क्या होगा नया?

Also Read: Gaya News: भूंजा पहले कौन खरीदेगा, इस पर हुआ विवाद, युवक को इतना पीटा कि हो गयी मौत

Next Article

Exit mobile version