कैंपस : निफ्ट में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा नेशनल इंस्टhट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:32 PM

संवाददाता, पटना

जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें संस्थान के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत एवं मनोचिकित्सक डॉ दिव्या ठाकुर ने संस्थान के फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को लोकसभा के चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलायी. जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकसभा के लिए होने वाला चुनाव पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है. हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व करना चाहिए. मौके पर उन्होंने स्वरचित गीत गाकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

Next Article

Exit mobile version