पटना : बिहार में अनलॉक-1 के 15वें दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6581 हो गयी है. राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 106 नये मामले मिले है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 251 मरीज स्वस्थ हुए. यह लगातार तीसरा दिन है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामले से अधिक है. अब तक 4226 (64.22%) लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

इधर, दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38 (0.58%) हो गयी है. बिहार में अभी कोरोना के 2317 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गयी है. अब तक राज्य में एक लाख 27 हजार 126 सैंपल की जांच की गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 24 जिलों में 106 नये केस पाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 16 नये केस मुजफ्फरपुर जिले में मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गयी.

Also Read: महागठबंधन में घमसान, मांझी का राजद को अल्टीमेटम, बोले- तेजस्वी राजद के नेता, लेकिन…

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 38 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगड़िया एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढ़ी, सीवान एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Also Read: कोरोना इफेक्ट : शादी के कार्ड पर छप रहा जागरूकता संदेश, ”दो गज की दूरी और मास्क जरूरी”