फिर लगा महाजाम, 14 किमी तक लगी वाहनों की कतार

. सोमवार की सुबह करीब सात बजे से शाम सात बजे तक परेव मार्ग से लेकर कन्हौली तक महाजाम रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:13 AM

प्रतिनिध, बिहटा

बिहटा में प्रतिदिन हो रही जाम की समस्या अब गंभीर बन गयी है. जाम आमलोगों के लिए ऐसा परेशानी का सबब बन गया है कि लोग रोजाना हलकान हैं. सोमवार की सुबह करीब सात बजे से शाम सात बजे तक परेव मार्ग से लेकर कन्हौली तक महाजाम रहा. जाम में करीब 14 किमी तक वाहनों की कतार लगी रही. वहीं शाम सात बजे के बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जाम से लोगों को राहत मिली. बता दें कि शनिवार देर शाम से लगे 18 घंटे के जाम को रविवार शाम को स्थानीय पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया, जहां कुछ घंटे आम राहगीरों के साथ-साथ पुलिस ने राहत की सांस ली. फिर सोमवार की सुबह से शाम तक लगे जाम से वाहन चालकों समेत पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हुई. सोमवार को जाम में फंसे कई ट्रक चालकों ने बताया कि एक तो जहां हमें जाना है उसके लिए 15 से 20 घंटे लाइन में खड़े रहते हैं जब आगे जाने की बारी आती है पुलिस दूसरे रास्ते से घुमवा देती है, जिसके बाद फिर वही रोड पर आने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. आखिर कब तक ऐसा हाल रहेगा. प्रशासन को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. वहीं बस और ऑटो यात्रियों ने बताया कि एमरजेंसी में भी लोग घंटों फंसे रहते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. न समय से कार्य कर पा रहे हैं और न ही समय से घर पहुंच पा रहे हैं.गौरतलब है कि बिहटा से कोईलवर की ओर बालू लदे वाहनों के जाने से घंटों रोक देने के कारण हजारों ट्रक, हाइवा की कतार सड़क पर लग जाती है. वहीं वाहनों के ओवरटेक से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version