‘गोलियों की बौछार से उड़ा देंगे…’ बिहार में NDA के दो सांसदों को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार में एनडीए के दो सांसदों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. दोनों सांसदों ने थाने में मामले को दर्ज करवाया है. फोन कॉल के जरिए दोनों को धमकी दी गयी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Copy-of-Add-a-heading-2-6-1024x683.jpg)
बिहार के दो सांसदों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. दोनों सांसद एनडीए के हैं. अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह और खगड़िया से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को फोन कॉल के जरिए किसी ने हत्या करने की धमकी दी गयी. दोनों मामले पुलिस थाने पहुंचे हैं. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जेल से अपराधी को रिहा कराने के लिए वार्निंग दिया गया.
अररिया सांसद को मिली जान से मारने की धमकी
अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रंगदारी की मांग की गई है. इसकी जानकारी सांसद ने नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित तौर से आवेदन देकर दी है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल संख्या 8287978430 पर नेपाली मोबाइल संख्या +9779819067748 से 27 अगस्त 2024 की दोपहर समय करीब 01:51 मिनट पर वर्णित नंबर से दो बार फोन कॉल आया. लेकिन सांसद द्वारा नेपाली मोबाइल नंबर से आये फोन को रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद एक संदेश (मैसेज) सांसद के फोन पर उक्त नेपाली मोबाईल संख्या +9779819067748 से आया.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का पारा 40 डिग्री पार गया, गर्मी और उमस की मार इस दिन तक रहेगी…
अररिया सांसद को धमकी वाले मैसेज में क्या लिखा गया?
मैसेज में अररिया के सांसद को धमकी दिया गया कि प्रदीप सिंह एमपी, तुमको ज्यादा हम नहीं कहेंगे. यह मेरा आखिरी वार्निंग है. खुद को विनोद राठौर बताते हुए धमकी देने वाले ने लिखा कि’ मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ व 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो. नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी ग्रेनेट, बम, गोलियों की बौछाड़ से उड़ा देंगे. ‘
सांसद ने अपनी जान को खतरा बताया
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से आये मैसेज को उनके द्वारा 01 सितंबर 2024 को देखा गया. उन्होंने कहा है कि अपराधी दिनेश राठौड़ व उसके गैंग के निशाने पर वे बहुत दिनों से निशाने पर हैं. पूर्व में भी उक्त अपराधी कई बार उन्हें जान-माल की हानि पहुंचाने की धमकी दे चुका है. नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए सांसद ने कहा है कि वर्णित मैसेज के द्वारा दिये गए धमकी पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाये. नगर थाना में दिये गये आवेदन के साथ सांसद के मोबाइल पर आये मैसेज की छायाप्रति भी संलग्न की गई है. इसको लेकर अररिया नगर थाना में 02 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं के साथ 459/24 कांड संख्या दर्ज की गई है.
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को मिली जान मारने की धमकी
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के सांसद को भी हत्या की धमकी मिली है. खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को जान मारने की धमकी मिली है. सांसद के निजी सचिव विकास कुमार ने एसपी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. सांसद को धमकी दिए जाने के मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सांसद के निजी सचिव ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को बीते 13 अगस्त की रात करीब 1.30 बजे उनके निजी मोबाइल संख्या 0000392649 पर मोबाइल नंबर 9650616052 से जान मारने की धमकी दी गयी है. सांसद के निजी सचिव के आवेदन पर कांड संख्या 30/24 दिनांक 28 अगस्त 2024 को साइबर थाना में दर्ज किया गया है.