PMCH से नवजात की चोरी, CCTV में बच्चे के साथ दिखी महिला, मचा हड़कंप
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक महिला ने महज 12 दिन के नवजात को चुरा लिया. महिला सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/PMCH-1024x567.jpg)
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH के प्रसूति विभाग से एक नकाबपोश महिला ने वैशाली के महुआ सिंहराय निवासी दंपत्ति शिवपूजन पासवान और सिंधु देवी के नवजात बच्चे को चुरा लिया. नवजात अभी सिर्फ 11 दिन का है और सिंधु देवी की हालत बेहद खराब होने के कारण वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. उसके पिता शिवपूजन पासवान मजदूरी करते हैं. नवजात के गायब होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. नवजात शिशु को चुराने वाली महिला रात 8.39 बजे अशोक राजपथ स्थित पीएमसीएच के मुख्य गेट से निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिख रही है.
CCTV में बच्चे के साथ दिखी महिला
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ था. फिलहाल नवजात को बरामद नहीं किया जा सका है और न ही महिला को पकड़ा जा सका है. घटना के बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. साथ ही बच्चे के पिता शिवपूजन पासवान के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रेस्ट हाउस से नवजात शिशु चुराने वाली महिला के कपड़े और रेस्टोरेंट से एक पैकेट बरामद कर लिया है. उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर खाया था. पुलिस उस पैकेट के जरिए महिला के संबंध में जानकारी ले रही है
तीन मई की रात 12.37 मिनट पर बच्चे ने लिया था जन्म
शिवपूजन पासवान की पत्नी सिंधू देवी गर्भ से थी. इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद उसे इलाज के लिए कई जगहों पर ले जाया गया. लेकिन परिजनों ने फिर तीन मई को पीएमसीएच में एडमिट करा दिया. जहां ऑपरेशन से रात 12.37 बजे नवजात का जन्म हुआ. लेकिन उसके बाद से सिंधू की हालत काफी खराब हो गयी और उसे आइसीयू में एडमिट करा दिया गया. नवजात की देखभाल उसकी नानी व फुफेरी दादी मधुमाला कर रही थी.
बच्चे की नानी-दादी से बढ़ाई दोस्ती
मंगलवार की सुबह तिमारदार विश्राम गृह में नवजात की फूफेरी दादी और नानी नवजात के साथ थी. इसी दौरान महिला पहुंची और नवजात की दादी और नानी से दोस्ती बढ़ाने लगी. उसने खाना भी खाने को दिया तो उन दोनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद फूफेरी दादी ने बच्चे को जमीन पर लिटा दिया और बच्चे से उल्टे दिशा में मुंह करके खाना खाने लगी. साथ ही नवजात की नानी कपड़ा धोने के लिए नल पर चली गयी. इसी बीच वह महिला नवजात को गोदी में लिए हुए वहां से निकल गयी. करीब 8.34 बजे वह नवजात को लेकर निकली और 8.39 बजे पीएमसीएच के मेन गेट से अशोक राजपथ पर निकल गयी.
इस घटना के बाद पीएमसीएच प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल में गार्ड हैं. लेकिन वे लोग सुरक्षा को लेकर सजग नहीं हैं. अगर सजग रहते तो वह महिला नवजात को लेकर बाहर नहीं निकल सकती थी. बहन की हालत खराब है और वह आइसीयू में है.
Also Read: गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी