Patna : बैरिया में नये कचरे के आकलन के लिए टीम बनी, अक्तूबर से शुरू होगा निस्तारण
रामाचक बैरिया में नये कचरे के आकलन के लिए अभियंताओं की टीम बना दी गयी है. टीम अगले माह तक आकलन पूरा कर सितंबर तक इसके निस्तारण की योजना बना कर नगर निगम प्रशासन को सौंपेंगी. माॅनसून खत्म होने के बाद इसका निस्तारण शुरू होगा.
संवाददाता, पटना : रामाचक बैरिया में नये कचरे के आकलन के लिए अभियंताओं की टीम बना दी गयी है. टीम अगले माह तक आकलन पूरा कर सितंबर तक इसके निस्तारण की चरणबद्ध योजना बना कर नगर निगम प्रशासन को सौंप देगी. अक्तूबर के अंत तक माॅनसून खत्म होने के बाद इसका निस्तारण शुरू होगा और योजनाबद्ध ढंग से वहां जमा नये कचरे के पहाड़ को समाप्त किया जायेगा.
3.5 वर्षों में फिर से जमा हो गया 12.77 लाख टन कचरा
बैरिया डंपिंग यार्ड में हर दिन लगभग एक हजार टन कचरा जाता है. वर्ष 2020 के अंत तक वहां जमा कचरे का आकलन कर लिगेसी कचरे का नाम दिया गया था. लेकिन उसके बाद बीते 3.5 वर्षों में जमा नये कचरे का कोई आकलन नहीं किया गया है. वहां 2021 के बाद से जमा कचरे का भी पहाड़ हो गया है और हर दिन एक हजार टन की दर से जोड़ने पर यहां लगभग 12.77 लाख टन कचरा जमा हो गया है. सूत्राें की मानें, तो 3.5 साल में जमा इस कचरे को समाप्त करने में भी कम-से-कम एक साल लगेगा.दिसंबर तक समाप्त हो जायेगा लिगेसी कचरा
रामाचक बैरिया में लिगेसी कचरे के पहाड़ को चरणबद्ध ढंग से निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है. इन दिनों इसमें दो एजेंसियां लगी हुई हैं. वहां सूखा और गीला कचरे को अलग किया जाता है. एमआरएफ प्लांट में सूखे कचरे से उपयोगी मेटेरियल को अलग किया जाता है और उसके बाद उन्हें डंपिंग पिट मे डाल कर निस्तारित किया जाता है. दिसंबर अंत तक रामाचक बैरिया के पुराने लिगेसी कचरे के पहाड़ का निस्तारण कर लिया जायेगा.नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नये कचरे के आकलन के लिए अभियंताओं की टीम बना दी गयी है. सितंबर तक आकलन कर नये कचरे के निस्तारण की योजना बना ली जायेगी. मॉनसून खत्म होने के बाद इस पर काम शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है